• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मनमानी पर उतरा उपनिबंधक, मटियामेट किया विद्यालय

Deputy Registrar Managed School banda - Banda News in Hindi

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति में ऐसी मनमानी की गई कि उसका स्वरूप ही बदल गया। झांसी में पदस्त उपनिबंधक ने ऐसी करतूत कर डाली, जिससे शिक्षा माफिया का एकक्षत्र राज कायम हो गया। तमाम सबूतों के बावजूद उन्होंने अपनी कलम से विद्यालय को मटियामेट कर रख दिया। मामला शंकर जूनियर हाई स्कूल बछेही का है। यहां का विद्यालय कई सालों से प्रबंधकारिणी समिति के जरिए चलता रहा है। जैसे ही मान्यता मिली वहां के प्रधानाचार्य और फम्र्स सोसायटीज झांसी के उपनिबंधक से तालमेल बना लिया और लोकतांत्रिक तरीके से बनी प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष हृषिकेश त्रिपाठी के फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर गलत फैसला ले लिया, त्रिपाठी लगातार अपने सबूत पेश करते रहे, लेकिन एक न सुनी गई।

हृषिकेश बताते हैं कि विद्यालय के प्रबंधक बद्री प्रसाद यादव और प्रधनाचार्य ने उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय प्रबंधकारिणी का नवीनीकरण करा लिया, जिसमें कई मृतकों को भी साधारण सभा का सदस्य होना दर्शाया गया है।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत तेरह बिंदुओं के सबूत के साथ पांच आजीवन सदस्यों की सूची चस्पा कर उपनिबंधक को दी गई, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि पूर्ववर्ती सपा सरकार से जुड़ी अतर्रा नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पा जाटव के बेटे चंचल जाटव को गैर कानूनी ढंग से प्रधनाध्यापक के पद पर भी नियुक्त कर दिया गया है। इस नियुक्ति में उपनिबंधक और प्रबंधक ने नए प्रधानाचार्य की नियुक्ति में करीब तीस लाख रुपये की रिश्वत ली गई है।

इसी विद्यालय की एक अन्य प्रबंधकारिणी के आजीवन सदस्य प्रद्युम्न कुमार द्विवेदी का कहना है कि उपनिबंधक ने अपने ही फैसले में 2011-12 के चुनाव में चार सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने के बाद चार ही नए सदस्यों को जोड़ कर प्रबंधकारिणी बहाल कर दी, लेकिन आपत्ति पर उन्होंने इन सदस्यों को फर्जी मानते हुए अध्यक्ष के हस्ताक्षरों को फर्जी मान लिया। इन तमाम सबूतों की स्वीकारोक्ति के बाद भी विद्यालय को मटियामेट करने का सिलसिला अब भी जारी है, लेकिन शिक्षा विभाग के आला अफसरान सब कुछ जानने के बाद अपनी आंख बंद किए हुए है। अब यह मामला नरैनी क्षेत्र के भाजपा विधायक राजकरन कबीर ने सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दिया है। अब देखना यह कि योगी जी की तीसरी आंख यहां पहुंच पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deputy Registrar Managed School banda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy registrar, managed school, banda, complain to mla, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, banda news, banda news in hindi, real time banda city news, real time news, banda news khas khabar, banda news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved