• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धर्म परिवर्तन की धमकी देने वाले दलित ने गांव छोड़ा

Dalits threatening to change religion left the village - Banda News in Hindi

बांदा । जिले के बिसंड़ा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव में धर्म परिवर्तन की धमकी देने वाले दलित परिवार के मुखिया ने कथित तौर पर पुलिस और दबंगों के डर से गांव छोड़ दिया है। हालांकि सीओ की जांच के बाद सोमवार को पुलिस की खुफिया एजेंसी एलआईयू ने भी गांव का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। गुरुवार को कथित रूप से उच्च वर्ग के एक समूह द्वारा दलित परिवार की महिलाओं पर हमला होने के बाद परिवार के मुखिया संतोष कोरी (दिव्यांग) ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र देकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी न होने पर हिंदू धर्म त्याग कर अन्य धर्म स्वीकार करने की धमकी दी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि ‘मीडिया में मामला आने पर थानाध्यक्ष बिसंड़ा आर.के. पटेल पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे और उसकी गैर मौजूदगी में परिवार के सदस्यों को धमका कर भय का वातावरण पैदा कर दिया था।’ हालांकि रविवार को इस मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू ओमप्रकाश (सीओ) ने मंगलवार को बताया कि ‘विवाद दलित परिवार और उच्च वर्ग के परिवार के बीच रिहायशी जमीन के एक टुकड़े को लेकर है, जिसे दलित परिवार ने अपने ममेरे बाबा चुन्ना कोरी से खरीदा था। लेकिन बाद में उस जमीन का कुछ हिस्सा लालू सिंह और संतराम सिंह को मंगनी में पीड़ित परिवार ने दे दिया। ’ एक सवाल के जवाब़ में सीओ ने स्वीकार किया कि ‘अब तक की जांच में यह पाया गया है कि उच्च वर्ग के लोग जिन घरों में रह रहे हैं, वह घर पहले कोरी बिरादरी के थे। लेकिन घर छोड़ कर जाने वाले बहादुरा कोरी ने अपनी मर्जी से घर छोड़ना बताया है।’ उन्होंने कहा कि ‘अपना घर छोड़ने वाले फलुआ कोरी, चुन्ना कोरी व मइयादीन की मौत हो चुकी है, इनके वारिश कोरी आवादी की सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रे हैं, जिनके बयान दर्ज करना बाकी हैं।’
इस बीच सोमवार को पुलिस की खुफिया एजेंसी ‘स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की टीम ने सोमवार को गांव का दौरा किया और मामले की हकीकत जानी। हालांकि इस टीम को परिवार का मुखिया संतोष अपने घर में नहीं मिला, घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे। करीब दो घंटे की जांच पड़ताल में इस टीम ने भी पाया कि उच्च वर्ग का यह समूह दलितों के घर में कब्जा कर रह रहा है। एलआईयू इंस्पेक्टर सेंगर ने बताया कि ‘जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।’ उन्होंने बताया कि ‘मुखिया संतोष घर में नहीं मिला, लेकिन फोन से संपर्क करने पर उसने दोहराया कि यदि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी न हुई तो वह धर्म परिवर्तन अवश्य करेगा।’
मंगलवार को पीड़ित संतोष कोरी ने फोन पर संपर्क करने पर आरोप लगाया कि ‘ओरन चैकी और बिसंड़ा थाने की पुलिस दबंगों से मिली हुई है और वह उसके परिवार की हत्या करा देंगे, पुलिस और दबंगों के डर से वह तीन दिन से घर नहीं गया।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dalits threatening to change religion left the village
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: banda news, up crime news, up hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, banda news, banda news in hindi, real time banda city news, real time news, banda news khas khabar, banda news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved