बांदा| अजब हाल देखें यूपी पुलिस का! बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने मंगलवार को दो टूक कहा कि "बांदा जिले में अपराध रोकना एसपी की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं।" दरअसल, मामला बांदा जिले के अतर्रा थाने के महुटा गांव में दो दिन पूर्व एक दलित किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा कथित सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले को दरकिनार कर सिर्फ एनसीआर दर्ज किया है। इस संबंध में बांदा की पुलिस अधीक्षक शालिनी के सरकारी नंबर पर मंगलवार को बात की गई तो उनके जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, "इस संबंध में एसपी को कोई जानकारी नहीं है।"
लेकिन जब पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार तिवारी ने से बात की गई तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया। उन्होंने कहा, "जिले में अपराध रोकना एसपी की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं।"
अब सवाल उठता है कि जब एसपी ही सब कुछ है, तो डीआईजी पद की जरूरत ही क्या है?
--आईएएनएस
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope