• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी में कैबिनेट मंत्री ने कुछ इस अंदाज में की सीएम योगी की तारीफ,आप भी पढ़े

cabinet minister of UP dharam pal singh praised the up CM in banda - Banda News in Hindi

vkjt;u बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में अजीबो गरीब टिप्पणी कर दी और कहा कि उत्तरप्रदेश की अराजक स्थिति को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे लंगोट वाला मुख्यमंत्री बनाया है। जहां से राजाओं का राज खत्म होता है, वहां से योगी राज शुरू होता है।यहां के लोग भाग्यशाली है, जो योगी राज में रह रहे है।


उत्तरप्रदेश के सिंचाई मंत्री और बांदा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह कल यहां जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकरियों और आम जनमानस से भरे मंड़ी परिसर के पंडाल में आयोजित यूपी दिवस’ के सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदें पढ़ा और अजीबो गरीब टिप्पणी कर उन्हें छोटे लंगोट वाला मुख्यमंत्री बताया। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अराजक स्थिति को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां छोटे लंगोट वाला मुख्यमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि जहां से राजाओं का राज खत्म होता है, वहां से योगीराज शुरू होता है।यूपी की जनता भाग्यशाली है, जो योगी राज में रह रही है। छोटे लंगोट वाला मुख्यमंत्री बनाने के पीछे यह सोच थी कि उत्तरप्रदेश की स्थिति को कैसे संभाला जाए ? इसलिए योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया है।’


जिले के प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में सरेआम पुलिस को कड़ी चेतावनी देते कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री योगी का प्रतिनिधि हूं, मंत्री तो हूं ही। जो लोग बैलगाड़ी या साइकिल से निजी उपयोग के लिए रेत या मिट्टी ले जाते है, पुलिस उनका चालान कर रही है।इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में पुलिस से सवाल पूछा, ‘यह क्याकर रहे है आप लोग, जनता को किधर ले जा रहे हैं ?’


कुछ दिन पूर्व जिले की पैलानी थाना पुलिस ने

बालू भरी कई बैलगाड़ियां और साइकिलें सीज कर दी थी। इसी बात को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उषानिषाद ने कार्यालय में घुसकर अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता का गिरेबान यानि कालर पकड़ अभद्रता की थीऔर बाद में कई दिनों तक जिला मुख्यालय के आशोक लाॅट तिराहे में किसानों ने भूख हड़ताल भी की थी। शायद इसी से मंत्री बेहद खफा थे और पुलिस को यह कड़ी चेतावनी दी है। इस दरमियान मंत्री ने जिले में करीब ढाई अरब रुपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-cabinet minister of UP dharam pal singh praised the up CM in banda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cabinet minister of up, dharam pal singh, up minister praised the up cm, banda update news, up cm yogi adityanath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, banda news, banda news in hindi, real time banda city news, real time news, banda news khas khabar, banda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved