बांदा। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिले में रविवार शाम तीव्र गति से आए तूफान के साथ बारिश और ओला गिरने से सैकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए और कुछ बिजली के खंभे भी टूट गए। खपरैल वाले घरों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने पहले ही 48 घंटे के दौरान तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जता कर सचेत किया था। रविवार की शाम बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिले में तेज गति से आए तूफान के साथ बारिश और ओला भी गिरे हैं। तूफान की चपेट में आकर सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेड़ पर आशियाना बनाए सैकड़ों पक्षियों की जानें चली गई हैं। खपरैल वाले घरों के छप्पर चकनाचूर हो गए हैं और कई घरों के टीनशेड तूफान में उड़ गए हैं।
बांदा के अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तूफान से जनहानि की सूचना नहीं है, विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन सोमवार को हो पाएगा।
--आईएएनएस
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1200 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
पीएम मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की..देखे तस्वीरे
सरकार नहीं चाहती संसद में अडाणी पर चर्चा हो : राहुल गांधी
Daily Horoscope