बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गोली लगने से घायल ग्राम प्रधान व उनके परिवार से मिला और सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने तेंदुरा गांव के प्रधान रामलाल जयन को गोली मारकर घायल करने के मामले में जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया था, लेकिन महोबा-हमीरपुर सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत अस्वस्थ होने की वजह से नहीं आ पाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपस्थित रहे सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में जालौन सांसद नारायणदास अहिरवार, बांदा सांसद कृष्णा देवी पटेल, बबेरू विधायक विश्वंभर सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री विशंभर प्रसाद निषाद, प्रदेश सचिव महेश कश्यप, जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा और विधान सभा इकाई बांदा के अध्यक्ष लालमन यादव ने घायल प्रधान रामलाल जयन और उनके परिवार के सदस्यों से बंद कमरे में घटना का ब्यौरा लिया।
बाद में करीब एक हजार भीड़ की मौजूदगी में जालौन सांसद नारायणदास अहिरवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी सरकार द्वारा पोषित गुंडे हैं। ग्राम प्रधान पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया, क्योंकि उनकी अगुआई में 19 जनवरी को तेंदुरा गांव में पीडीए जन संवाद यात्रा की जनसभा न होने पाए। इसी तारतम्य में बांदा सांसद कृष्णा देवी पटेल ने कहा कि ग्राम प्रधान कोरी समाज से हैं और वे पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समुदाय के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि ग्राम प्रधान के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। यह लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी। प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने कहा कि पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी संदीप सिंह तोमर की गिरफ्तारी की जाए और मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।
बबेरू विधायक विश्वंभर सिंह यादव ने कहा कि रामलाल जयन को मैं पिछले 15-20 से जानता हूं, वे तीसरी बार ग्राम प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि जयन की कार्य शैली पीडीए के पक्ष में हमेशा रही है।
विधायक यादव ने बताया कि अभी हाल ही में ग्राम प्रधान ने करीब 84 आवासहीनों को आवासीय भूखंड का पट्टा किया है और करीब डेढ़ सौ बीघा कृषि भूमि अदालत ने सीलिंग घोषित करवाया। अभी इतनी ही सीलिंग भूमि को अतिरिक्त घोषित करने की कार्रवाई अदालत में लड़ रहे हैं, इन्हीं कारणों से गांव के दबंग उनकी हत्या करना चाहते हैं।
सपा जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित ग्राम प्रधान के साथ खड़ी है। यह संयुक्त जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि जयन पीडीए परिवार का हिस्सा है। प्रधान और उनके परिवार की सुरक्षा की लड़ाई सपा लड़ेगी। - खासखबर नेटवर्क
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope