बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां कस्बे में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने सोमवार दोपहर में युवती और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि गिरवां कस्बे में काली मंदिर के पीछे रह रही युवती अंजू (22) और उसकी मां तुलसा (45) की उन्हीं के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक सुधांशु मिश्रा (32) ने उसी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि जिस घर में मां-बेटी और युवक के शव पाए गए हैं, उस घर की कुंडी अंदर से बंद थी। युवती और उसकी मां के शव जमीन पर और युवक का शव खटिया पर पड़ा था।युवक के हाथ में तमंचा फंसा था, जिसमें खाली खोखा भरा था और दो खोखे पास में पड़े थे।
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
Daily Horoscope