बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के बलखंडी नाका पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मुहल्ले में अधेड़ व्यक्ति द्वारा नौ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) आलोक मिश्रा ने बताया, ‘‘घटना 17 जुलाई की है। नौ साल की बच्ची अपने घर के दरवाजे पर अकेले खेल रही थी, तभी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति राजमोहन (45) ने उसे बहाने से अपने खाली घर पर बुलाया और दुष्कर्म की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी की पत्नी घर आ गई और उसने शोर मचा दिया, जिससे कई लोग इक_ा हो गए और वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पीडि़त परिजन पुलिस के पास नहीं गए, बल्कि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर लडक़ी की मां को बुलाया और मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए महिला चिकित्सालय भेजा गया है, यदि दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो संबंधित धारा बढ़ाई जाएगी।’’
(आईएएनएस)
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope