बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के हरदौली रोड में एक आवारा सांड़ के तीन पैर कुल्हाड़ी से वार कर काट देने के कथित आरोप में पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने सोमवार को बताया, "रविवार को शहर के हरदौली रोड पर एक सांड़ घायलावस्था में पड़ा था, जिसके तीन पैर कटे थे। इस सिलसिले में सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए और उसके आधार पर केवटरा निवासी बुजुर्ग व्यक्ति छोटेलाल निषाद (60) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि पूछताछ में छोटेलाल ने बताया कि सांड़ उसके खेत की फसल चर लिया था, इसी गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से वार कर उसके तीन पैर काट दिए हैं।
सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। (आईएएनएस)
दिल्ली: बाहरी जिले में एएटीएस टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 4 दो पहिया वाहन बरामद
नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का करीबी बताकर पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी
Daily Horoscope