• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बांदा में अदालत से लौट रही महिला का शव बरामद, पति गिरफ्तार

Body of woman returning from court found in Banda, husband arrested - Banda News in Hindi

बांदा (उप्र)। बांदा जिले की एक अदालत से घर लौटते समय लापता हुई एक महिला का शव पुलिस ने शुक्रवार की शाम बबेरु क्षेत्र के अहार गांव के बांध के नजदीक से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, शव में चोट के निशान पाए जाने पर उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। इस सिलसिले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी है। बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम बबेरु कोतवाली क्षेत्र के अहार गांव में पानी के बांध के नजदीक 35 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसके चेहरे में चोट के निशान पाए जाने पर उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। महिला की पहचान सुमन पटेल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि महिला बृहस्पतिवार को बांदा जिला मुख्यालय स्थित एक अदालत में अपने पति रामबाबू पटेल के खिलाफ चल रहे घरेलू हिंसा के मामले की पैरवी करने गई थी। अदालत से अहार गांव मायके लौटते समय वह लापता हो गई थी।
एएसपी ने बताया कि महिला के पिता राजा भइया पटेल ने कैरी गांव के रहने वाले पति रामबाबू पटेल और अन्य ससुरली जनों के खिलाफ हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद महिला के पति रामबाबू पटेल (37) को गिरफ्तार कर उससे घटना बावत पूछताछ की जा रही है। अन्य नामजद आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
उधर, मृत महिला के पिता राजा भइया पटेल ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम हाउस में पत्रकारों से कहा कि बृहस्पतिवार की देर शाम तक उसकी बेटी सुमन जब घर नहीं लौटी तो उसने बबेरु कोतवाली में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराना चाहा, लेकिन पुलिस ने घटना स्थल बांदा शहर कोतवाली होना बताकर लौटा दिया था। यदि उसी समय पुलिस सक्रिय हो गई होती तो शायद बेटी की जान बच जाती।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Body of woman returning from court found in Banda, husband arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: banda district, missing woman, aahar village, baberu area, injury marks, suspected murder, police investigation, husband arrested, \r\ncourt visit, friday evening incident, crime news in hindi, crime news, banda news, banda news in hindi, real time banda city news, real time news, banda news khas khabar, banda news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved