बांदा (उप्र)। बांदा जिले की एक अदालत से घर लौटते समय लापता हुई एक महिला का शव पुलिस ने शुक्रवार की शाम बबेरु क्षेत्र के अहार गांव के बांध के नजदीक से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, शव में चोट के निशान पाए जाने पर उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। इस सिलसिले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी है।
बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम बबेरु कोतवाली क्षेत्र के अहार गांव में पानी के बांध के नजदीक 35 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसके चेहरे में चोट के निशान पाए जाने पर उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। महिला की पहचान सुमन पटेल के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि महिला बृहस्पतिवार को बांदा जिला मुख्यालय स्थित एक अदालत में अपने पति रामबाबू पटेल के खिलाफ चल रहे घरेलू हिंसा के मामले की पैरवी करने गई थी। अदालत से अहार गांव मायके लौटते समय वह लापता हो गई थी।
एएसपी ने बताया कि महिला के पिता राजा भइया पटेल ने कैरी गांव के रहने वाले पति रामबाबू पटेल और अन्य ससुरली जनों के खिलाफ हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद महिला के पति रामबाबू पटेल (37) को गिरफ्तार कर उससे घटना बावत पूछताछ की जा रही है। अन्य नामजद आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
उधर, मृत महिला के पिता राजा भइया पटेल ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम हाउस में पत्रकारों से कहा कि बृहस्पतिवार की देर शाम तक उसकी बेटी सुमन जब घर नहीं लौटी तो उसने बबेरु कोतवाली में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराना चाहा, लेकिन पुलिस ने घटना स्थल बांदा शहर कोतवाली होना बताकर लौटा दिया था। यदि उसी समय पुलिस सक्रिय हो गई होती तो शायद बेटी की जान बच जाती।
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
दो स्नैचर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल बरामद
Daily Horoscope