• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बलिया में दलित नाबालिग बच्ची की फंदे से संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Dalit minor girl dies under suspicious circumstances in Ballia, family suspects murder - Ballia News in Hindi

पीड़ित पिता का आरोप—छेड़खानी के केस में गवाह थी बेटी, इसलिए की गई हत्या बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक 12 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची का शव कच्चे घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला। मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, जबकि परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या करार दिया है।
घटना की सूचना पर नरही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतक बच्ची के पिता ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नौ महीने पहले उनकी पुत्रवधू के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने छेड़खानी की थी, जिसकी एकमात्र चश्मदीद गवाह उनकी बेटी थी। इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी लगातार धमकाते रहे।
बच्ची के पिता ने बताया, “हम पति-पत्नी खेत में काम करने गए थे। जब घर लौटे तो देखा कि बेटी फंदे से लटकी हुई है। उसे घबराते हुए नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी को साजिशन मारकर फंदे पर लटकाया गया है ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
गांव में पहले से भय का माहौल था, लेकिन अब बच्ची की मौत के बाद आक्रोश है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नौ महीने पहले दर्ज शिकायत पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। “आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं, और अब मेरी बेटी को भी खत्म कर दिया गया,” पिता ने रोते हुए कहा।
घटना की जानकारी मिलने पर फेफना विधायक संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि यह न केवल एक मासूम की मौत है, बल्कि न्याय व्यवस्था की गंभीर विफलता भी है। उन्होंने कहा कि पिछली और इस घटना पर यदि पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की, तो इस लड़ाई को विधानसभा से सड़क तक लड़ा जाएगा।
फिलहाल पुलिस बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन स्थानीय लोगों और परिजनों की मांग है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और यदि यह हत्या है, तो दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dalit minor girl dies under suspicious circumstances in Ballia, family suspects murder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dalit minor, girl dies, suspicious, circumstances, ballia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ballia news, ballia news in hindi, real time ballia city news, real time news, ballia news khas khabar, ballia news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved