बलिया। बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खेजूरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास यह हादसा तब हुआ जब मंत्री गोरखपुर से बलिया की ओर आ रहे थे।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जानकारी दी कि गाड़ी के सामने अचानक एक जानवर आ जाने से वाहन असंतुलित हो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की सूचना मिलते ही सभी प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जबकि पांच लोग सुरक्षित हैं। ड्राइवर का हाथ फ्रैक्चर हो गया है और उसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है।
दुर्घटना के बाद मंत्री संजय निषाद ने प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। इस घटना से स्थानीय लोगों में भी हलचल मच गई। प्रशासन की ओर से घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope