बलिया। तद्दीपुर गांव में एक विवादित भूमि पर कब्जे और पुलिस के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़ित भरत चौहान ने पुलिस अधीक्षक बलिया, विक्रांत वीर को शिकायती पत्र सौंपकर गड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरत चौहान ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन (अराजी संख्या 34, रकबा 0.080 हेक्टेयर) पर उनके विपक्षी राम विलास चौहान और उनके परिवार ने कब्जा करने की नियत से खुदाई शुरू कर दी। जब भरत ने इस अवैध कार्य को रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने इस घटना की सूचना गड़वार थाना प्रभारी को दी, लेकिन आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही गालियां दीं और जेल में बंद करने की धमकी देकर थाने से भगा दिया।
भरत चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि गड़वार थाना प्रभारी ने विपक्षियों से मोटी रकम लेकर उनकी दूसरी जमीन (अराजी संख्या 70, रकबा 0.040 हेक्टेयर) पर जबरन मड़ई डलवा दी। मामले की शिकायत 112 डायल पुलिस से भी की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उल्टा उनके बेटे पंकज चौहान को थाने में बंद कर दिया गया और विपक्षियों का पक्ष लेते हुए मड़ई डलवा दी गई।
मीडिया से बातचीत में पीड़ित के बेटे पंकज चौहान ने बताया कि कैसे गड़वार थाना प्रभारी के कथित रवैये ने उनके परिवार को मानसिक और शारीरिक यातना दी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से उन्हें न्याय की उम्मीद थी, लेकिन यहां उल्टा अन्याय का शिकार होना पड़ा।
भरत चौहान और उनका परिवार अब पुलिस अधीक्षक से उम्मीद लगाए बैठा है कि गड़वार थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी जमीन का अधिकार उन्हें वापस दिलाया जाएगा। मामले में जांच की मांग जोर पकड़ रही है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope