बलिया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गोपालपुर गांव में 26 अक्टूबर की देर रात दरवाजे पर बांधी गई तीन भैंस को चोर खोल ले गए। पीड़िता रीना देवी पत्नी राज नारायण यादव ने घटना की सूचना सतनी सराय पुलिस चौकी तथा कोतवाली बलिया को लिखित तथा मौखिक रूप से दी मगर अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
मीडिया से रूबरू होते हुए पीड़िता रीना देवी ने बताया कि भैंस चोरी होने की सूचना सतनी सराय पुलिस चौकी तथा कोतवाली बलिया को मौखिक रूप से दे दी हूं। लेकिन अभी तक भैंस मिल नहीं सकी है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस भैंस को खोज पाती है या फिर लीपा पोती में लग जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्टूडियो संचालक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म
Daily Horoscope