• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मोगली गर्ल का नया ठिकाना होगा नवाबों का शहर लखनऊ

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज के जंगल में मिली मोगली गर्ल यानी जानवरों के बीच पली-बढ़ी बच्ची को शनिवार को बहराइच के जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब उसका नया घर नवाबों का शहर लखनऊ होगा। उसे विदा करते समय उसकी देखभाल करने वाली सफाईकर्मी रेनू और माया की आंखों से आंसू झरने लगे। जानवरों के बीच पली-बढ़ी बच्ची की देखभाल और उसे इंसान बनाने के उपाय लखनऊ के जानकीपुरम स्थित दृष्टि सामाजिक सेवा संस्थान में होगा।
ये बच्ची किसकी है, कहां की है, यह किसी को नहीं पता। बच्ची कब से जंगल में जानवरों के बीच थी, यह भी कोई नहीं बता पा रहा है। वह पहले इंसानों से डरती थी। बंदरों की तरह दोनों हाथों और पैरों से चलती थी और उसकी की तरह चीखती थी। न कपड़े पहनती थी न पहनना जानती थी। जानवरों की तरह खाना भी खाती थी। उसके बाल बड़े-बड़े थे, जिसे अब कटवाया गया है और उसे फ्रॉक व पेंट पहनाया गया है।

जुवेनाइल कोर्ट ने मानसिक मंदता के मद्देनजर मोगली गर्ल को दृष्टि सामाजिक सेवा संस्थान में भेजने का निर्णय लिया है। चाइल्ड लाइन ने उसे लखनऊ ले जाने की हामी भरी थी। वहां उसे अन्य बच्चों के साथ रखा जाएगा और उसे मानवीय व्यवहार सिखाए जाएंगे। कुशल मानसिक चिकित्सकों से इलाज भी कराया जाएगा।

सुबह छह बजे से ही अस्पताल के गेट पर भारी भीड़ खड़ी थी, क्योंकि आज (शनिवार) बहुचर्चित मोगली लखनऊ के लिए जाने वाली थी। लोग मोगली नाम से चर्चित उस बच्ची को देखना चाहते थे, जिसकी लोगों ने बहुत चर्चा सुनी थी।

एंबुलेंस गेट पर खड़ी मोगली की इंतजार कर रही थी और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लोगों का तांता लगा था। लोग उसकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे थे।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. डी.के. सिंह वार्ड में पहुंचकर मोगली को लखनऊ भेजने के लिए तैयार थे। मोगली की करीबी माने जाने वाली स्वीपर रेनू व माया को बुलाया गया। रेनू, मोगली को अपनी गोद में लेकर गेट पर इंतजार में खड़ी एंबुलेंस की ओर चल पड़ी और पूरी भीड़ उसके आगे-पीछे। जैसे जैसे एंबुलेंस करीब आ रहा था, अस्पताल कर्मियों के चेहरे पर मायूसी छा रही थी।

एंबुलेंस के पास पहुंचते-पहुंचते रेनू और माया की आंखों से आंसू झरने लगे। मीडिया के सवाल पर रेनू ने कहा, "ढाई महीने से मैं और माया ही इसकी सेवा कर रही हैं। आज लग रहा है, जैसे मेरी बेटी मुझसे अलग हो रही है।"

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-mogli girl shifted bahraich to lucknow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mogli girl, shift, bahraich, lucknow, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bahraich news, bahraich news in hindi, real time bahraich city news, real time news, bahraich news khas khabar, bahraich news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved