बहराइच। यूपी के बहराइच में बड़ा हदसा हुआ है। मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव के पास सरयू नदी में नाव पलट गई जिसमें छह लोगों की मौत की आशंका है। खबरों के मुताबिक, नाव पर करीब 20 लोग सवार थे। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। छह एक लोगों के शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान राजेश (25), ब्रिजेश (20), मगन (17), विजय (16), तिरिथ (12) और शकिल (12) के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीएम राम सुरेश वर्मा ने बताया की लौकाही गांव में नाव में बैठे लगभग 20 किसान धान रोपने जा रहे थे। तभी नाव बीच धारा में पहुंचते ही पलट गई। मुहाने पर खड़े अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए।
मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। गोताखोरों की मदद से लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है। डीएम व एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।
एक-दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ, विकिपीडिया ने बदला स्टेटस, दोनों को बताया शादीशुदा...देखिए तस्वीरें
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 5,000 के पार... देखे तस्वीरें
प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं अडानी को मिलते हैं कॉन्ट्रैक्ट : राहुल गांधी
Daily Horoscope