बहराइच। 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा की जद में आकर जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा ने अब तक इस मामले में हुई कार्रवाई पर संतुष्टि तो जाहिर की है, लेकिन अभी उनके कलेजे को ठंडक नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है, सरकार ने हमें मुआवजा दिया, वो भी ठीक है, सरकारी नौकरी देने की बात कह डाली, वो भी ठीक है, घर बनवाने का ऐलान किया है, आयुष्मान कार्ड बना दिया। ये सब तो ठीक है, लेकिन, मैं एक बात यह कहना चाहूंगा कि मेरे बेटे को मौत के घाट उतारने वालों की भी वैसी ही दुर्गति होनी चाहिए, जैसे की मेरे बेटे की हुई थी।
रामगोपाल मिश्रा के पिता के बयान पर गौर करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे पहले मृतक की पत्नी का भी वीडियो सामने आया था। जिसमें वो यह कहती हुई नजर आ रही थी कि हम न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अफसोस हमें न्याय नहीं मिल रहा है और रही बात पुलिस-प्रशासन की तो वो सिर्फ और सिर्फ दिखावा कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया है। लेकिन, वो लोग मारे नहीं गए हैं।
मृतक की पत्नी ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। हमें न्याय नहीं दिला रहे हैं और न ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
मृतक के पिता का बयान उसकी पत्नी द्वारा दिए गए बयानों के ठीक विपरीत है। एक तरफ जहां पिता का दावा है कि हम पुलिस और सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, तो वहीं पत्नी लगातार पुलिस पर सवाल उठा रही है।
--आईएएनएस
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope