बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से चोर करीब ढाई करोड़ के माल पर हाथ साफ कर ले गए। यहां लगाए गए सोलर पैनल को ही चोर उखाड़ ले गए। एक सोलर पैनल की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है। खास बता यह कि यह चोरी की वारदात पीएम मोदी के एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के महज 20 दिन के भीतर की गई है। सोलर पैनल के अलावा चाेर कन्वर्टर बैटरी, मरकरी लाइट, फव्वारा, एक्सप्रेसवे की बाड़, साज-सज्जा का सामान चुरा ले गए। यहां तक कि बिजली के तार भी चोर चुरा ले गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईस्टर्न पेरीफेरल देश का पहला सौर-ऊर्जा संचालित एक्सप्रेसवे है। 135 किमी लंबे हाईवे पर करीब 4000 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया गया। एक्सप्रेसवे को जगमगा होते 20 दिन ही हुए थे कि चोर इसके सोलर पैनल को ही उखाड़ ले गए। कहीं पैनल नहीं उखाड़ पाए तो वहां इस तरह के बॉक्स में रखी कन्वर्टर बैटरी को ही चुरा ले गए।
बागपत से डासना के बीच करीब 50 किमी में इस तरह 250 सोलर पैनल लगाए गए थे, जिनमें आधे से ज्यादा सोलर पैनल या बैटरी चोरी हो चुके हैं। एक सोलर पैनल की कीमत डेढ़ लाख के करीब है। इस सोलर पैनल से सूर्य की ऊर्जा बैटरी में संचित होती थी। इससे इस तरह के अंडर पास में रोशनी करना था।
सोलर पैनल ही नहीं इसके जरिए अंडर पास को रोशनी देने वाली मरकरी लाइट ही चोरी हो चुकी है। इस तरह की मरकरी मावी कलां गांव जाने वाले इस अंडर पास में लगी थी। यहां चार मरकरी लगी थी। मरकरी लाइट के साथ-साथ प्लास्टिक पाइप काटकर कई मीटर तक बिजली के तार भी चोर चुरा ले गए। पुलिस चोरों का अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope