बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमला थानाक्षेत्र के बरवाला गांव में एक आवारा सांड ने 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पटक-पटक कर मार डाला। पीड़िता संतोष देवी मंगलवार शाम को मंदिर में पूजा करने गई थी। मंदिर से वापस लौटते समय रास्ते में तभी एक बैल ने उन पर हमला कर दिया। संतोष देवी को सांड ने कई बार हवा में उछाला। सूचना पर ग्रामीणों ने महिला को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने मंगलवार रात पोस्टमार्टम के बाद शव शोक संतप्त परिवार को सौंप दिया।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से आवारा मवेशियों से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
बता दें, कि आवारा सांड की टक्कर मारने से बागपत जिले में यह दूसरी घटना है, इससे पहले 18 मई को कांधला थानाक्षेत्र के नाला गांव में आवारा सांड की टक्कर मारने से 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मृत्यु हो गई थी।
--आईएएनएस
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope