बागपत। खेकड़ा के शेखपुरा मोहल्ले में शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे द्वारा मां से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित शमीरा नाम की इस महिला पुलिस को बताया कि उसका पति व बेटा दोनों ही शराब व अन्य प्रकार के नशों के आदि है। ये बाप-बेटे शराब पीकर हमेशा किसी न किसी बात को लेकर मुझसे झगड़ा करते रहते हैं। महिला ने बताया कि बुधवार को उसके बेटे ने उससे शराब के लिए पैसों की मांग की, जब महिला ने पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने उससे मारपीट की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला का आरोप है कि शराबी बेटे ने उसे नीचे गिराकर लात-घूंसों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित महिला ने पति से मदद की गुहार लगाई तो उसने भी उससे मारपीट की। इसके बाद एकत्रित हुए आस-पास के लोगों ने दोनों से महिला को बचाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope