• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बागपत हादसा: शवों को रख कर लोगों ने किया सड़क जाम, वाहनों में लगाई आग

ऋतु भार्गव, बागपत। काठा गांव में हुई नाव डूबने की घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने शवों को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। वहीं प्रशासन की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंच जिलाधिकारी और एडिशनल एसपी ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है। वहीं केंद्रीय राज्य मन्त्री सत्यपाल सिंह, बागपत के विधायक, आईजी मेरठ जोन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। एनडीआरफ की टीम ने घटना स्थल पर रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि अभी भी 20 से ज्यादा शव पानी में ही है जिनकी तलाश की जा रही है। आपको बता दें बागपत के काठा गांव में सुबह लगभग सात से साढ़े सात बजे के बीच नाव में सवार 50 से अधिक लोग नाव पलटने से यमुना में समा गए। उनको बचाने के लिए गांव के सैकड़ों लोग लगे हुए है। आलाधिकारी मौके पर जरूर पहुंचे है लेकिन राहत के लिए कोई प्रयास जिला प्रशासन द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक 22 से अधिक लोगों के शव बरामद हो चुके है जबकि 12 लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है जिन्हें दिल्ली और मेरठ के अस्पतालों में रेफर किया गया है। हालांकि इन सभी की हालात नाजुुक बनी हुई है। मौके पर हरियाणा व यूपी की सीमा पर रहने वाले काफी लोगों की भीड़ है स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। यमुना में जनपद के अभी तक 6 से अधिक गोताखोर पहुंचे है। सुबह सात बजे की यह घटना है जब एक छोटी नाव पर सवार 50 से अधिक यमुना पार कर हरिणा के खेतों में मजदूरी के लिए जा रहे थे, अचानक रास्ते में नाव पानी में डूब गयी और 50 लोग पानी में समा गए। जिसके बाद गांव में खलबली मच गयी और दूसरी नाव से लोग बचाव राहत कार्य में लगे गया, सूचना के बाद जिला प्रशासन भी मौके पर डटा हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-protest on Road with dead bodies in bagpat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: protest on road, dead bodies, bagpat accident, boat accident news, bagpat latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baghpat news, baghpat news in hindi, real time baghpat city news, real time news, baghpat news khas khabar, baghpat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved