बागपत (उत्तर प्रदेश)। जिले के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात मृतका के दिव्यांग पिता के सामने हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा की है, जहां विनोद नामक दिव्यांग व्यक्ति किराये के मकान में अपनी बेटी नेहा और छह वर्षीय नाती के साथ रह रहा था। नेहा की शादी करीब दस वर्ष पहले दिल्ली निवासी टैक्सी ड्राइवर प्रशांत से हुई थी। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण नेहा कुछ समय से अपने पिता के पास रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर प्रशांत अचानक नेहा के घर पहुंचा। पहले उसने पत्नी के साथ कहासुनी की, जिसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। हमले में नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके पर ही बैठा रहा और किसी को फोन पर बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बरामद चाकू को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और शक का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, नेहा का छह वर्षीय बेटा आर्यन जब स्कूल से लौटा और मां की मौत की खबर सुनी तो वह फफक पड़ा। पड़ोसियों के अनुसार, बच्चा बार-बार अपनी मां को उठाने की कोशिश करता रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं, 22 मिनट में ही दुश्मन ने टेके घुटने: पीएम मोदी
‘सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार आयोग’, इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को दिया चर्चा का निमंत्रण
CM फडणवीस का राहुल को दो टूक जवाब, कहा- 'कब तक हवा में तीर चलाते रहोगे'
Daily Horoscope