बागपत। थाना सिंघावली अहीर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, सिंघावली अहीर थाना पुलिस और स्वाट टीम डोला नहर पटरी पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पकड़े गए बदमाश की पहचान आमिर पुत्र अज्ञात निवासी गांव गौसपुर, थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत के रूप में हुई है। आमिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह विद्युत उपकरण चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस ने घायल बदमाश को मौके से दबोचकर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बदमाश किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसके अन्य साथियों के बारे में भी छानबीन कर रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope