बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बिनौली थाना पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी के दौरान आरोपी से 9 देशी तमंचे, 12 अर्ध-निर्मित तमंचे, दो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए। आरोपी की पहचान शामली के इकबालपुरा गांव निवासी मोहम्मद फैयाज के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपाधीक्षक हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में जुर्म कूबल कर लिया है। उसने बताया कि वह और उसका सहयोगी दिलावर ऑन डिमांड अवैध हथियारों की आपूर्ति करते हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
--आईएएनएस
अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान का इजरायल पर हमला, दागीं 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल
अमेरिकी बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : ईरानी परमाणु एजेंसी
ईरान पर अमेरिकी बमबारी से संयुक्त राष्ट्र फिक्रमंद, एंटोनियो गुटेरेस बोले- अब ये संघर्ष नियंत्रण से होगा बाहर
Daily Horoscope