बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान कपिल के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपाधीक्षक हरीश सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि सिंघावली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार देर रात कपिल नामक व्यक्ति की अपनी पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान कपिल ने हथौड़े से संगीता के सिर पर वार कर दिया। संगीता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
ईरान की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope