बागपत। बिनौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की टीम ने बरनावा के एक निजी अस्पताल में छापा मारा, जहां ग्राम शाहजहांपुर की आशा कार्यकर्ता प्रवीन को गर्भवती महिला का प्रसव प्राइवेट अस्पताल में कराने के आरोप में पकड़ा गया। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने आशा कार्यकर्ता प्रवीन की सेवा समाप्ति की संस्तुति की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिलाधिकारी अस्मिता लाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी लाल के सख्त निर्देशों के तहत हुई इस कार्रवाई में टीम ने पाया कि ग्राम शाहजहांपुर की महिला सितारा पत्नी सैफ खान का प्रसव सरकारी योजना के बावजूद प्राइवेट अस्पताल में कराया गया। सरकार की योजना के तहत इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क कराया जाना था।
यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी कई आशा कार्यकर्ताओं को बड़ौत के निजी अस्पतालों में इसी तरह के कृत्यों के लिए पकड़ा गया था और उन पर नोटिस भी जारी किए गए थे। आशा कार्यकर्ता प्रवीन को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन किया।
इस मामले की शिकायत संगिनी बहन राजबाला ने की थी, जिसके बाद जांच कर आशा प्रवीन के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की अनुशंसा की गई। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य आशा कार्यकर्ताओं को भी कड़ा संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope