बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बिनौली थाने की पुलिस ने 12 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हथियार के साथ सोने-चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लूट व हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बुधवार को बताया, "मंगलवार रात बिनौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 12 हजार रुपये का इनामी जाहिद उर्फ लंबू इलाके में आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने पिचोकरा बाग के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लंबू के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस, लूट के सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए।"
पुलिस ने बताया, "गिरफ्तार इनामी के खिलाफ जनपद बागपत, गौतमबुद्धनगर, शामली के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अपरहण, आर्म्स एक्ट जैसे 36 मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर मेरठ परिक्षेत्र से 12 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।"
-आईएएनएस
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope