बागपत। बागपत पुलिस और नोएडा एसटीएफ को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब एक लाख रुपए के इनामी बदमाश संदीप पहलवान को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। यह मुठभेड़ बागपत शहर कोतवाली के माविकला क्षेत्र में हुई, जिसमें हरियाणा के रोहतक निवासी संदीप पहलवान की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। इस दौरान एसटीएफ का एक सिपाही भी घायल हो गया, जिसका बागपत जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतक संदीप पहलवान पर आर्म्स एक्ट, लूट और हत्या जैसे 16 संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थे, जिसकी पुलिस को पिछले काफी समय से तलाश थी। बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने मुठभेड़ के बाद विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संदीप पहलवान बेहद शातिर किस्म का अपराधी था। वह हाइवे से ट्रक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना था। यह गिरोह अक्सर ट्रक लूटने के बाद ड्राइवरों की निर्मम हत्याएं कर देता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, संदीप पहलवान ने कानपुर में एक बड़ी ट्रक लूट को अंजाम दिया था, जिसमें 4 करोड़ रुपए कीमत की निकिल प्लेट लूटी गई थी। आरोप है कि उसने इस वारदात के दौरान ड्राइवर की हत्या भी की थी। एसपी राय ने बताया कि आरोपी संदीप और उसका गिरोह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में सक्रिय था। उस पर ड्राइवरों की हत्या कर लूट के 4 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
यह मुठभेड़ पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि संदीप पहलवान जैसे दुर्दांत अपराधी के खात्मे से हाइवे पर होने वाली लूट और हत्या की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। घायल सिपाही का इलाज जारी है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
Daily Horoscope