बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के विधायक के बेटे पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप है। बागपत के छपरौली गांव की रहने वाली एक छात्रा विधायक के बेटे के डर से स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। छात्रा 12वीं में पढ़ती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा का आरोप है कि युवक उसके घर पास आकर हर रोज लव लेटर्स फेंका करता है। उसकी ऐसी हरकत से पूरे गांव में छात्रा के परिवार की बदनामी हो रही है।
छेडख़ानी के डर से लडक़ी आगे की पढ़ाई जारी नहीं करना चाहती है। पीडि़ता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘मुझे कई दिनों से उस लडक़े द्वारा लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं। इस कारण मैं और मेरा परिवार बुरी तरह से डर गया है।’ पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा और उसके परिवार का आरोप है कि जब से छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया है तब से भाजपा जिलाध्यक्ष का बेटा आए दिन उनके घर पर लव लेटर्स फेंक रहा है।
परिवार इस घटना से के बाद से ही काफी परेशान है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में बच्ची की हत्या के आरोप में 13 वर्षीय लड़का गिरफ्तार
Daily Horoscope