बागपत (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी की पिटाई के मामले में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले की जानकारी प्रकाश में तब आई जब आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में चार लोग राष्ट्रीय स्तर के शूटर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं।
पीडि़त राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देवाशं राणा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘जब मैं कुछ काम के लिए जा रहा था, उन्होंने (आरोपियों ने) मुझे रोका और मारने लगे। उन्होंने कहा कि मैंने उसके दोस्त को धमकी दी है। वह मुझे मार रहे थे और घटना का वीडियो बना रहे थे। बाद में, उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया।’’
पीडि़त देवाशं राणा के पिता ने कहा कि उन्हें वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी प्राप्त हुई और इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवाई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
(आईएएनएस)
बुहाना हत्याकांड: मृतक की पत्नी पूनम देवी गिरफ्तार
रिश्वतखोरी के आरोप में नगर पालिका छबड़ा का सफाई निरीक्षक एसीबी के हत्थे चढ़ा, फोन पे से 6400 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
कोझिकोड सेक्स रैकेट मामले में केरल के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Daily Horoscope