बलरामपुर।
आपने शादियों के कई किस्से सुने और देखे होंगे। लेकिन आज हम जिस शादी के
बारे में बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप चौक जाएंगे। ये शादी दो इंसानों की
नहीं बल्कि एक नाबालिग लडक़ी और एक सांप की है। जी हां, ये सच है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक लडक़ी
सांप को अपना पति बता रही है। दरअसल, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के
रामचंद्रपुर विकासखण्ड के कनकपुर गांव का है। जहां पर दुर्गावती नामक एक
नाबालिक लडक़ी ये दावा कर रही है कि उसके सपने में नागलोक से नाग देवता आते
हैं। लडक़ी के मुताबिक नाग देवता ने उसकी मांग में सिंदूर भी भरा है, जिससे
अब वह अपने आप को एक सांप की पत्नी बता रही है।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्गवाती का कहना है कि वह
रात में सो रही थी, लेकिन जब सुबह उठी तो उसकी मांग सिंदूर से भरी हुई थी
और उसको नाग देवता का सपना भी आया था। लडक़ी का ये भी कहना है कि अब वह और
कहीं शादी नहीं कर सकती क्योंकि उसको नाग देवता का आदेश प्राप्त है कि तेरी
शादी सिर्फ मेरे से ही होगी।
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope