आजमगढ़। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद शुरु हुआ मूर्ति तोडऩे का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, जिले में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के पास अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई है। प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और वहां तनाव का माहौल बना हुआ है।
तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों में अंबेडकर की प्रतिमाओं को निशाना बनाया जा चुका है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में भी असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी।
स्कूल भर्ती घोटाला : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope