आजमगढ़ । आजमगढ़ लोकसभा
सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन चुनाव की
'गूंज' सुनाई देती रहती है।
उप-चुनावों में भाजपा के जिंगल्स लोग गुनगुना रहे हैं। 'अखिलेश हुए फरार,
निरहुआ डटल रहे', इसका मतलब है कि अखिलेश भाग गए, निरहुआ मजबूती से यहां
हैं। यह भाजपा के सबसे लोकप्रिय जिंगल्स में से एक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस जिंगल्स
को एक सपा नेता गुनगुनाता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद नेता ने सफाई
देते हुए कहा, "यह धुन इतनी आकर्षक है और मैंने अनजाने में इसे गुनगुनाना
शुरू कर दिया था।"
बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव
निरहुआ भी सपा प्रत्याशी धर्मेद्र यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने को लेकर
सवाल उठाते रहे हैं।
सपा प्रत्याशी और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इटावा के सैफई से ताल्लुक रखते हैं।
निरहुआ
ने म्यूजिकल स्टाइल में पूछा, 'आजमगढ़ में अहीर भुगतान न होलन का हो'
यानी क्या आजमगढ़ में कोई स्थानीय यादव नहीं हैं, जिन्हें एसपी टिकट दिया
जा सकता हो।
भाजपा के भोजपुरी स्टार प्रचारक मनोज तिवारी और पवन सिंह आदि अपने-अपने गाने लेकर आए हैं, जो चुनावों से परे काफी हिट हो रहे हैं।
--आईएएनएस
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope