आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से से एक मिनी ट्रक और उसमें छिपाया गया 400 सौ किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसटीएफ लखनऊ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने शुक्रवार तड़के मुखबिर की सूचना पर जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज बाजार के पास से एक मिनी ट्रक के साथ ट्रक मालिक, चालक व खलासी को गिरफ्तार किया। तीनों ट्रक में चार कुंतल गांजा छिपाकर ले जा रहे थे।
एसटीएफ के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय, रविंदर और आनंद के रूप में हुई है, जो काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि बरामद गांजा असम से तस्करी कर जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था। टीम ने आरोपियों, ट्रक व बरामद गांजा को शहर कोतवाली में लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम के प्रभारी अधिकारी उदयभान मिश्र ने बताया कि बरामद की गई गांजा की कीमत बाजार में लगभग चालीस लाख रुपये है।
--आईएएनएस
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope