बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में देवरानी ने जेठानी की सिर पर सरिये से वार कर हत्या कर दी। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेठानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की वजह भाइयों के जमीनी विवाद को मान रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेवती थाना क्षेत्र के गांव नारायणगढ़ के देवी चौधरी के हाता निवासी महिला निर्मला देवी 45 पत्नी सुरेश गौड़ सुबह 6 बजे शौच के लिए करमानपुर नारायणपुर मार्ग पर ईंट का चट्टा के पास गई थी, जहां उसकी देवरानी गीता देवी पत्नी नन्हक गौड़ ने लोहे की रॉड से निर्मला के सिर पर पीछे से वार कर दिया। निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। तड़के हुई हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गीता देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रैगिंग का विरोध करने पर गुवाहाटी स्कूल के सीनियर्स ने छात्र के पिता को पीटा
दिल्ली: चोरी के आरोपी ने थाने के लॉकअप में की आत्महत्या
गोवा में देह व्यापार के रैकेट से छुड़ाई गई दो नेपाली लड़कियां
Daily Horoscope