• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राम जन्मभूमि सहित यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Threat to bomb four district collectorates of UP including Ram Janmabhoomi, security increased - Ayodhya News in Hindi

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या और कई अन्य जिलों में सोमवार रात को धमकी भरे ईमेल मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। राम जन्मभूमि ट्रस्ट और बाराबंकी, चंदौली, अलीगढ़, फिरोजाबाद सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों को भेजे गए ईमेल में राम मंदिर और जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
अयोध्या में धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

साथ ही, बाराबंकी, चंदौली, अलीगढ़ और फिरोजाबाद जैसे जिलों में भी कलेक्ट्रेट परिसरों की गहन जांच की जा रही है। इन जिलों के जिलाधिकारियों को मिले मेल में आरडीएक्स और आईईडी जैसे विस्फोटकों से हमले की धमकी दी गई हैं।

अलीगढ़ में डीएम कार्यालय को मिले धमकी भरे मेल में कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस अभय पांडे, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर और डॉग स्क्वॉड की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर की तलाशी ली। डीएसपी अभय पांडे ने बताया कि अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।

डीएसपी अभय पांडे ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्‍काल कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा दिया। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया जा रहा है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज मिली नहीं है, फिर भी पुलिस महकमे के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

चंदौली में भी डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर की जांच शुरू की। चंदौली के एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है।

चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि आज सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें गोपाल स्वामी नाम के व्यक्ति ने जनपद चंदौली में बम विस्फोट की चेतावनी दी थी। ईमेल में तमिलनाडु से संबंधित कुछ कारणों का जिक्र था। हालांकि, ईमेल का कंटेंट पढ़ने में अविश्वसनीय लग रहा था, फिर भी सतर्कता बरतते हुए तत्काल जांच शुरू की गई। बम निरोधक दस्ता, पुलिस फोर्स और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और कलेक्ट्रेट परिसर सहित डीएम कार्यालय की गहन जांच की। जांच में कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ईमेल के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से और किसने भेजा। आगे की जांच जारी है।

फिरोजाबाद में भी जिलाधिकारी कार्यालय को धमकी भरा मेल मिला, जिसके बाद वहां भी तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिरोजाबाद जिले के एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ईमेल के जरिए सूचना मिली थी कि जिलाधिकारी कार्यालय में विस्फोटक सामग्री रखी है। इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अन्य टीमें तुरंत सक्रिय की गईं। कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। साइबर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। ईमेल की जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया। प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक जांच में सुरक्षा एजेंसियों को संकेत मिला है कि ये धमकी भरे मेल तमिलनाडु से भेजे गए हो सकते हैं। साइबर सेल अब इन मेल्स के स्रोत और भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। अयोध्या पुलिस ने राम मंदिर और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है, और आसपास के इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि धमकी भरे मेल का मकसद लोगों में दहशत फैलाना हो सकता है, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। फिलहाल, सभी संबंधित जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है, और जांच एजेंसियां जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने में जुटी हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Threat to bomb four district collectorates of UP including Ram Janmabhoomi, security increased
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ayodhya, uttar pradesh, ayodhya, bomb, threat, security agencies, high alert, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ayodhya news, ayodhya news in hindi, real time ayodhya city news, real time news, ayodhya news khas khabar, ayodhya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved