• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राम मंदिर का काफी काम अक्टूबर तक हो जाएगा पूरा : चम्पत राय

Much of the work of Ram temple will be completed by October: Champat Rai - Ayodhya News in Hindi

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने मंगलवार को कहा कि ऐसा लगता है मंदिर का काफी काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।
चंपत राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंदिर निर्माण समिति की बैठक और उसका निरीक्षण 19 जनवरी को दोपहर तीन बजे से प्रारम्भ हुआ था। इसके पश्चात 20 और 21 जनवरी को सभी इंजीनियर एलएनटी, टाटा, सोमपुरा निर्माण समिति के सदस्य, मित्तल और अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम और इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर के साथ भविष्य के निर्माण की बारीकियों पर चर्चा हुई है। समीक्षा की गई है कि कौन कौन से काम कब तक पूरे हो जाएंगे। तीन गेट बनाए जा रहे हैं। एक गेट का निर्माण शुरू हो गया है जबकि दूसरे का भी कार्य प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को उपयोग के लिए दिया है, उसका भी निरीक्षण किया गया। उसका जीर्णोद्धार और परिस्थिति के अनुसार उसे रीडिजाइन का काम चल रहा है। उसकी भी समीक्षा हुई है। उसका कार्य प्रगति पर है। प्रगति संतोषजनक पाई गई है। ऐसा लगता है मंदिर के काफी काम अक्टूबर तक पूरे हो जाएंगे।

इससे पहले निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर उद्यान विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंदिर के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल के अंदर मूर्तियां उकेरे जाने का काम चल रहा है जो मार्च तक पूरा होगा। मार्च तक ही प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा, द्वितीय तल के गर्भगृह में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रामायण का संग्रह सुनिश्चित किया जाएगा।

राम मंदिर परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फायर पोस्ट भवन और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज भवन को 15 दिन के अंदर कार्यदायी संस्थाएं तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हैंडओवर कर देंगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Much of the work of Ram temple will be completed by October: Champat Rai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ayodhya, shri ram janmabhoomi, champat rai, mandir nirman samiti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ayodhya news, ayodhya news in hindi, real time ayodhya city news, real time news, ayodhya news khas khabar, ayodhya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved