• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अयोध्या : सूरत के ज्वेलर्स कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे रामनगरी, रामलला के किए दर्शन

Ayodhya: Jewelers from Surat reached Ramnagari by bicycle with employees, had darshan of Ramlala - Ayodhya News in Hindi

अयोध्या। गुजरात के ज्वेलर्स, घनश्याम और रणछोर हीरपरा ने अपने 10 कर्मचारियों के साथ साइकिल यात्रा कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। सूरत से यात्रा शुरू करके यह टीम मथुरा, अयोध्या होते हुए काशी की ओर प्रस्थान कर चुकी है। इस साइकिल यात्रा को लेकर टीम के सदस्य अत्यंत उत्साहित और आनंदित हैं।
गुजरात के सूरत से ताल्लुक रखने वाले ज्वेलरी कारोबारी घनश्याम जे. हीरपरा और उनके भाई रणछोर जे. हीरपरा ने 10 कर्मचारियों के साथ एक साहसिक साइकिल यात्रा कर अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए।

31 अक्टूबर को सूरत से यात्रा प्रारंभ करने के बाद इस दल ने लगभग दो सप्ताह की कठिन साइकिल यात्रा पूरी की। इस यात्रा में सूरत के पांच युवक, राजस्थान के उदयपुर से एक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रयागराज और मऊ से एक-एक युवक और बलिया से तीन युवक शामिल रहे।

11 सदस्यीय इस टीम ने प्रतिदिन 120 से 170 किलोमीटर की यात्रा की और देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहे। सहयोग के लिए एक ऑटो और एक दोपहिया वाहन भी उनके साथ था, जिसमें यात्रा के दौरान भोजन और अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था की गई थी।

मार्ग में इन युवाओं के उत्साह और समर्पण को देखकर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया। उनकी भक्ति और अनुशासन की भी सराहना की। यात्रा के दौरान मथुरा और अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से होकर गुजरते हुए, इन युवाओं ने भारतीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से खुद को जोड़ा और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे।

अब अयोध्या के दर्शन के बाद, ये सभी सदस्य काशी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, जहां वे बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ayodhya: Jewelers from Surat reached Ramnagari by bicycle with employees, had darshan of Ramlala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ayodhya, gujarat, jewelers, cycle yatra, and shri ram janmabhoomi temple, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ayodhya news, ayodhya news in hindi, real time ayodhya city news, real time news, ayodhya news khas khabar, ayodhya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved