औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरिया में शॉर्ट सर्किट होने से एक चलती हुई ईको कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पालनपुर निवासी राजकुमार पुत्र रघुवर दयाल अपने भाई जसवंत की एक गाड़ी लेकर किसी कार्य से औरैया आया हुआ था। जब वह अपना काम निपटा कर अपने गांव वापस जा रहा था कि तभी बिरिया गाँव में जैसे ही कार अंदर घुसी तभी अचानक से कार में शॉर्ट सर्किट हो गया।
शॉर्ट सर्किट होता देख राजकुमार ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और कार से धू-धू कर जलने लगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर चालक द्वारा गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई गई। आग की लपटे उठती हुई देख आसपास लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब वहां पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope