अमरोहा । यूपी के अमरोहा के गजरौला कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार गजरौला क्षेत्र में एनएच-9 पर चल रही थी। कार की गति तेज होने की वजह से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। हादसे में कार की एक साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope