• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभल की घटना के बाद अमेठी में धारा 163 लागू, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी

Section 163 imposed in Amethi after Sambhal incident, drone surveillance in sensitive areas - Amethi News in Hindi

अमेठी । उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई घटना के बाद अमेठी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील और मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
पुलिस ने अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पर ड्रोन उड़ाया और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश कर रहे हैं। पूरे जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है। पहले इसे धारा-144 के नाम से जाना जाता था।

जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मी खुद ही ड्रोन ऑपरेट कर रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

बता दें कि हाल ही में यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी। हिंसा में कई पांच युवकों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे। हिंसा के दौरान हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

हिंसा के बाद से पुलिस पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश कर रही है। 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बवाल में शामिल लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रशासन की तरफ से पहले ही इनके पोस्टर लगाने की बात कही जा चुकी है।

ज्ञात हो कि संभल में मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गए हैं और जरूरी सामान बेचने वाली कई दुकानें भी खुल गई हैं, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। प्रशासन ने हिंसा के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी है। पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बल तैनात किया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Section 163 imposed in Amethi after Sambhal incident, drone surveillance in sensitive areas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sambhal, amethi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved