लखनऊ/अमेठी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चार जुलाई से दो दिनी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगे। वह यहां कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही सांसद निधि से निर्मित-निमार्णाधीन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। राहुल के दौरे को लेकर उत्साहित कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल के दौरे की हालांकि प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की सूचना मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, अपने अमेठी दौरे में राहुल किसानों से मुलाकात करेंगे और बहादुरपुर में मृत किसान के परिजनों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें बूथवार जिम्मेदारी भी सौंपेंगे।
राहुल को 14 जून को ही दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आना था, लेकिन ईद त्योहार और सुरक्षा के मद्देनजर यह दौरा स्थगित कर दिया गया था।
--आईएएनएस
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope