अमेठी | कांग्रेस के राष्ट्रीय
अध्यक्ष राहुल गांधी 15 व 16 जनवरी को अमेठी का दौरा करेंगे। कांग्रेस
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर
कांग्रेस समर्थक बेहद उत्साहित हैं। राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की
तैयारी की गई है।
उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति
की बैठक भी होगी। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे
हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस के एक नेता ने बताया, "राहुल गांधी के अध्यक्ष
बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर कांग्रेस में
खासा उत्साह है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस दौरे को यदगार
बनाने में अभी से जुट गए हैं।"
उन्होंने बताया, "राहुल गांधी के दो
दिवसीय दौर में उनकी संसदीय निधि से कराए जा रहे विकास कार्यो का लोकार्पण
कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरुआत कराने की योजना पर पार्टी काम
कर रही है।"
आईएएनएस
'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद पीएम मोदी का पोस्ट, 'फिल्म मेकर्स की सराहना करता हूं'
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope