अमेठी। सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की एक के बाद एक मुश्किलें बढ़ती ही चली जा रही है।गैंगरेप में जेल में बंद गायत्री प्रजापति के खिलाफ अब आज लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कार्यवाई करते हुए उनके अवैध निर्माण पर शिकंजा कसा है।
एलडीए ने गायत्री की यहां की निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग को किया सील
सपा संरक्षक मुलायम सिंह के करीबी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग को एलडीए ने सील कर दिया है। एलडीए ने ये कार्यवाई इसलिए की कि गायत्री द्वारा नक्शा निरस्त होने के बाद भी रुचि खंड स्थित सालेह नगर में बिल्डिंग का निर्माण करा रहे थे।
बता दें कि गायत्री ने प्रवर्तन दल से कंम्पाउंडिंग के जरिए पेपर्स पास करवाने की कोशिश की थी, लेकिन एलडीए ने नक्शा पास नहीं किया और बिल्डिंग को सील कर दिया। वहीं रायबरेली रोड स्थित सेनानी बिहार के गेट के सामने गायत्री द्वारा कराए जा रहे दो अवैध निर्माण को भी सील कर दिया है।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope