अमेठी। एनएच 56 स्थित थाना क्षेत्र शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना के अशरफपुर गांव के पास मैजिक लोडर व ट्रक की आमने-सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में मैजिक लोडर पर सवार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक व क्लीनर घटना के बाद मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। एक्सीडेंट में मैजिक लोडर के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानवरों का चारा लादकर जा रहा था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार मैजिक लोडर लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही थी। जहां बीएचईएल में एक ट्रक जानवरों का चारा लादकर मुरादाबाद जा रहा था। नेशनल हाइवे पर स्थित अशरफपुर गांव के पास अभी दोनों वाहन पहुंचे ही थे कि आमने-सामने से दोनों की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। ज़बरदस्त भिड़ंत के चलते मैजिक के तो परखच्चे उड़ गए। जिससे मैजिक पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी।
एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान अजीत श्रीवास्तव 18 पुत्र जयपाल श्रीवास्तव निवासी बेलपरधान जनपद लखीमपुर खीरी, पुत्तन 36 पुत्र विद्या प्रसाद निवासी छाउछ थाना कोतवाली नगर लखीमपुर खीरी, शराफत अली 15 पुत्र मुश्ताक अली निवासी बुढानपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर व चालक प्रवीण कुमार 36 पुत्र हेमराज निवासी कटौली थाना काकोरी लखनऊ के रूप हुई है।
ग्रिल का काम करने आ रहा युवक
बता दें कि पुत्तन लोहे की ग्रिल बनाने का काम करता था और रविवार रात्रि लोडर मैजिक पर सवार होकर अपने सहयोगियों के साथ गोमती नगर लखनऊ से ग्रिल का काम करने सुल्तानपुर जा रहा था। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope