• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमेठी में पुलिस नहीं दर्ज करती एफआईआर

FIR not registered by Amethi police - Amethi News in Hindi

अमेठी।सरकार बदलने के बाद उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी की तैनाती हुई है।तैनाती के बाद डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कई तरह के आदेश पुलिस को दिए।लेकिन उन आदेशों का पालन अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी न करने के लिए मशहूर है। मिसाल के तौर पर एक प्रकरण की बात करते हैं मुख्यालय गौरीगंज से सम्बंधित पीड़ित मुक़दमा दर्ज करने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है और थानेदार साहब शाम को आना, कल आना कह कर हैरान व परेशान कर रहे है,

ऐसा कुछ आरोप है पीड़ित का...
बताते चले की पीड़ित देवेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र पृथ्वीपाल मिश्र निवासी पुरे जिया मिश्र राघीपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ने नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी लेकिन अभी तक मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ है। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि बीते 3 जून को शाम 8 बजे पीड़ित धान का बीज खरीदकर कर अपने घर जा रहा था। साथ के श्रीनाथ पुत्र राम आधार पासी भी था जैसे ही पीड़ित सेठा रोड ओवरब्रिज से 50 मीटर आगे निकाला पहले से ही घात लगाये बैठे रोहित शर्मा व राहुल शर्मा पुत्र अवधेश नाथ शर्मा निवासी पुरे मदन सिंह का पुरवा मजरे वालीपुर खुर्दवा सहित 3 अन्य अज्ञात लोग जिनको देखने पर पीड़ित पहचान सकता है पीड़ित की गाड़ी रोककर प्राणघातक हमला कर दिए। हमले में पीड़ित को चोटे आई और पीड़ित के साथी ने भागकर गुहार लगाई तो आसपास के लोग के पहुंच जाने से पीड़ित की जान बचीं।
पीड़ित ने अपनी तहरीर में लिखा है की आरोपी लोगों ने भागते समय जान से मारने की धमकी भी देकर गए है। पीड़ित को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया। इलाज के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है लेकिन मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ है। अब सवाल यह उठता है की पीड़ित का मुक़दमा अभी तक क्यों दर्ज नहीं हुआ है। क्या घटना को पुलिस झूठ समझ रही है या फिर कही से कोई बड़ा दबाव है की मुक़दमा दर्ज न किया जाय। या फिर यह कहा जाय की यह गौरीगंज पुलिस की कार्यशैली में शामिल है। बात कुछ भी हो पीड़ित का मुक़दमा दर्ज न होना, कही न कही पुलिस के कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़ा कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIR not registered by Amethi police
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fir, not registered, amethi police, up police, yogi goverment, up goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved