अमेठी। ज़िले में अपराध और लाशों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जामों थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस के पास नहर में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं बीते तीन दिन पूर्व जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दस दिन से लापता एक किशोरी की लाश मिलने का भी मामला प्रकाश में आया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानवर चराने आए ग्रामीणों की पड़ी निगाह
जानकारी के अनुसार जामो थाना अन्तर्गत गेस्ट हाउस के पास से नहर गुजर रही है। कुछ ग्रामीण मंगलवार दोपहर जब जानवर चराते हुए यहां पहुंचे तो उन्हें नहर में एक लाश उभरती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद लाश को नहर से बाहर निकलवाया। जिसे पुलिस ने सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
वैसे प्रथम दृष्यया पुलिस द्वारा निकलवाई गई लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन शरीर के कुछेक चिन्हो के ज़रिए ऐसा प्रतीत हुआ कि उक्त लाश किसी मुस्लिम युवक की है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope