अमेठी। कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग अमेठी में चुनाव जीतने के लिए जनता को पैसे, साड़ियां और जूते बांट रहे हैं। यह चुनाव जीतने का लोकतंत्र बेहद गलत तरीका है। गांधी ने आगे कहा कि जब मैं 12 साल की थी तब से यहां आ रही हूं। अमेठी व रायबरेली के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है। यहां की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि हम शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रवाद देश की जनता की दिक्कतों को खत्म करने के लिए होता है लेकिन भाजपा के लोग जनता की नहीं सुनते है। जब भी जनता कोई मुद्दा उठाती है तो भाजपा सरकार लोगों का दमन करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को 'अति पिछड़ा' बताने पर सियासत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा कि मुझे आजतक नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री कौन सी कास्ट के हैं। जहां तक विपक्ष की बात है तो मैं जानती हूं कि खास तौर पर जो कांग्रेस के नेता हैं, वे सिर्फ विकास के मुद्दे उठा रहे हैं। हमने इनके बारे में कभी कोई व्यक्तिगत आलोचना नहीं की। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं हल करना राष्ट्रवाद है और यहां कुछ ऐसे लोग हैं जो आवाज उठाने पर उसे दबा देते हैं। यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्ट्रवाद।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope