अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के बेवाना
थाना क्षेत्र के अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर बुधवार देर रात साइकिल से जा
रहे दो युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। दोनों को गंभीर अवस्था
में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो
गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के मोरीला
निवासी दीपू (22) गत मंगलवार को अपनी रिश्तेदारी में महरुआ थाना अंतर्गत
गोपीपुर गांव आया हुआ था। बुधवार रात वह अपने रिश्तेदार चंदूलाल (25) के
साथ साइकिल से अपने घर जा रहा था।
इस दौरान अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग
पर बेवाना के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। बेवाना पुलिस
ने दोनों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां इलाज
शुरू होने के कुछ मिनट बाद चंदूलाल की मौत हो गई।
अकबरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती दीपू की हालत गंभीर बनी हुई है।
आईएएनएस
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope