• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी सरकार की तर्ज पर काम कर रही है राज्य सरकार : योगी

Yogi Adityanath said UP government is working on the lines of Modi government - Allahabad News in Hindi

इलाहाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने गरीबों के हित के बारे में गम्भीरता से सोचा है और गरीबी हटाओ का नारा न देकर वास्तव में गरीबों के लिए काम कर रही है।

मुख्यमंत्री जनपद इलाहाबाद में ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं उपभोक्ता सुविधाओं के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

इस अवसर पर समुचित एवं सुचारु विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने करीब 936 करोड़ रुपये लागत के 14 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया। इनमें जनपद मथुरा एवं बांदा में 400 केवी तथा जनपद गौतमबुद्धनगर, रामपुर, बहराइच, रायबरेली, मेरठ, मैनपुरी, मिजार्पुर, पीलीभीत तथा सम्भल में 132 केवी के एक-एक पारेषण विद्युत उपकेन्द्र के साथ ही, जनपद इलाहाबाद के मऊआइमा तथा साथर एवं जनपद प्रतापगढ़ के चैसा में 33 केवी वितरण उपकेन्द्र भी शामिल हैं।

इस मौके पर योगी ने विद्युत विभाग की विभिन्न नई सुविधाओं की शुरूआत भी की। इन सुविधाओं में ई-भुगतान पर ट्रांजेक्शन चार्ज की पूर्ण छूट, ट्रस्ट बिलिंग का शुभारम्भ, प्रीपेड मीटर उपभोक्ता को ऑनलाइन रीचार्ज की सुविधा तथा एलईडी बल्ब का वितरण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद मथुरा के मांठ में स्थापित 400 केवी उपकेन्द्र से जहां सम्पूर्ण बृज क्षेत्र में सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। वहीं प्रदेश के अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्र बुन्देलखण्ड के जनपद बांदा में स्थापित 400 केवी उपकेन्द्र से इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज समस्या का निराकरण होगा। साथ ही, वहां सिंचाई की बेहतर व्यवस्था भी सम्भव हो सकेगी, जिसके फलस्वरूप बुन्देलखण्ड क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने में सहायता मिलेगी।

योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने विद्युत आपूर्ति के लिए कुछ जनपदों की वीआईपी व्यवस्था को समाप्त कर सभी जनपदों को समान विद्युत आपूर्ति का फैसला लिया है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों को 24 घण्टे, तहसीलों को 20 घण्टे तथा गांवों को 18 घण्टे बिजली सप्लाई का फैसला लेकर उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में खराब ट्रांसफॉर्मरों को 24 घण्टे में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घण्टे में बदलने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए टोल फ्री नम्बर-1912 भी जारी किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yogi Adityanath said UP government is working on the lines of Modi government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yogi adityanath, up government, working on the lines of modi government, up cm yogi, allahabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved